नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा के मामले को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की. बीजेपी ने प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, ओम पाठक अनिल बलूनी और नलिन कोहली ने आज चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने बताया कि पश्चिम बंगाल के लोगों को भय के माहौल में वोट करना पड़ रहा है.
लोकसभा चुनाव : आयोग पहुंची भाजपा, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का उठाया मुद्दा
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से पश्चिम बंगाल की सरकार की शिकायत की है. बीजेपी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान कई स्थानों पर हिंसक गतिविधियां हो रही हैं. इस दिशा में राज्य सरकार उदासीन है. जानें क्या है पूरा मामला...
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग को लोकल मशीनरी का सहयोग नहीं मिल रहा है. ममता सरकार इसका गलत फायदा उठा रही है.
नकवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है की सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात की जाए, जिससे बचे हुए समय में शांतिपूर्ण चुनाव हो सके.
बीजेपी ने इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर प्रयोग की गई अभद्र और आपत्तिजनक भाषा की भी शिकायत की है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.