नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा, बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं नीतियों में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं.
किसी भी एक दल को 40 सदस्यीय बीटीसी में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. सत्तारूढ़ बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीए) 17 सीटों पर चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. चुनाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
नड्डा ने ट्वीट किया, 'राजग सहयोगी यूपीपीएल और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम भाजपा के नेताओं को राज्य में बीटीसी चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं. यह नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं नीतियों में लोगों का भरोसा दर्शाते हैं.'