कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष उस वक्त विवाद में घिर गए, जब उन्होंने पूछा कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को कुछ होक्यों नहींरहा, जबकि वह दिल्ली की भीषण ठंड में खुले में प्रदर्शन कर हे हैं. वहीं बंगाल में सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी से घबराए लोग 'खुदकुशी कर रहे हैं'.
घोष ने मंगलवार को इस बात पर हैरानी जताई कि महिलाओं और बच्चों समेत प्रदर्शन में शामिल लोग क्यों बीमार नहीं पड़ रहे या मर क्यों नहीं रहे हैं, जबकि वे हफ्तों से खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं.
भाजपा सांसद ने यह भी जानना चाहा कि आखिरकार इस प्रदर्शन के लिए रकम कहां से आ रही है?
दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. यहां करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहा है.
घोष ने कहा, 'हमें पता चला है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाएं और बच्चे दिल्ली की सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. मैं हैरान हूं कि उनमें से कोई बीमार क्यों नहीं हुआ? उन्हें कुछ हुआ क्यों नहीं? एक भी प्रदर्शनकारी की मौत क्यों नहीं हुई?'
पढ़ें :जानें क्या है बोडोलैंड विवाद...ले चुका है 4000 से अधिक लोगों की जान
उन्होंने कहा, 'यह बेहद चौंकाने वाला है. क्या उन्होंने कोई अमृत पी लिया है कि उन्हें कुछ हो नहीं रहा है, लेकिन बंगाल में कुछ लोगों द्वारा घबराहट में खुदकुशी करने का दावा किया जा रहा है.'