पटनाःबिहार महासमर 2020 के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी के दिल्ली कार्यालय में होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के साथ अभी तक के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा होगी.
गठबंधन पर भी होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक, बैठक में एनडीए में सीटों को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने पर बात की जाएगी. बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 6.30 से शुरू होगी. इसमें भाजपा, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर भी चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में हैं चुनाव समिति के सदस्य
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार की सुबह से दिल्ली में गहमागहमी बढ़ी हुई है. बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंगल पांडे के अलावा चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी दिल्ली में हैं.