दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, मोदी-शाह मौजूद - भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति

बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं.

भाजपा चुनाव समिति की बैठक
भाजपा चुनाव समिति की बैठक

By

Published : Oct 10, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/ पटना:भारतीय जनता पार्टी केमुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट पर मुहर लग सकती है.

जानकारी देते संवाददाता.

केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक है. चार दिन पहले भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद से अब तक पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. तीन नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. इसलिए भाजपा जल्द तीसरी सूची जारी कर सकती है.

एनडीए का स्वरूप बदला
बिहार में एनडीए का स्वरूप बदल चुका है. एलजेपी बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं है. एनडीए में भाजपा, जेडीयू, हम और विकासशील इंसान पार्टी हैं. सीटों का बंटवारा हो चुका है.

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर एवं तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को होनी है. 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Last Updated : Oct 10, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details