नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखें तय कर दी है. दोनों राज्यों के चुनाव में अब करीब 20 दिन का समय बाकी है. चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियां तैयारियों में लगी है. इसी कड़ी में आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव को लेकर बैठक हुई.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने अलग से बैठक की, जो अब खत्म हो गयी है. इसके ठीक बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से निकल गए.
कोई प्रेस वार्ता आज नहीं होगी, हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट ईमेल से आएगी. हरियाणा के लिये 40 या फिर 69 उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी जारी कर सकती है, 8-10 मौजूदा विधायकों का कट सकता है टिकट.
सूत्रों के मुताबिक यह बैठक राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए सीटों के आवंटन को लेकर हो रही है. भाजपा मुख्यालय में शाम करीब 5 बजे से शुरू हुई बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यों के चुनाव प्रभारियों समेत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी भी मौजूद हैं.
बता दें कि दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.