दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव : BJP के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, हरियाणा-महाराष्ट्र पर हुआ मंथन

हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनों राज्यों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची बनाने के मकसद से बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह समेत दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. जानें पूरा विवरण

मोदी और शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 29, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:11 AM IST

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखें तय कर दी है. दोनों राज्यों के चुनाव में अब करीब 20 दिन का समय बाकी है. चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियां तैयारियों में लगी है. इसी कड़ी में आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव को लेकर बैठक हुई.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने अलग से बैठक की, जो अब खत्म हो गयी है. इसके ठीक बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से निकल गए.

कोई प्रेस वार्ता आज नहीं होगी, हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट ईमेल से आएगी. हरियाणा के लिये 40 या फिर 69 उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी जारी कर सकती है, 8-10 मौजूदा विधायकों का कट सकता है टिकट.

सूत्रों के मुताबिक यह बैठक राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए सीटों के आवंटन को लेकर हो रही है. भाजपा मुख्यालय में शाम करीब 5 बजे से शुरू हुई बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यों के चुनाव प्रभारियों समेत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी भी मौजूद हैं.

BJP के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पार्टी के कई नेता

बता दें कि दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 17 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं और इनमें से 29 अनुसूचित जाति के लिए और 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

पढ़ेंःमहाराष्ट्र में शिवसेना का CM बनाने का बालासाहेब से किया वादा पूरा करूंगा : उद्धव ठाकरे

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की स्वच्छ छवि और उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर भाजपा हरियाणा में पार्टी बैंकिंग के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी.

महाराष्ट्र में, भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना को सीट-बंटवारे के फार्मूले पर एकमत होना अभी बाकी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला पिछले प्रदर्शन के मद्देनजर किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details