नई दिल्ली: राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, बैठक के बाद भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकता है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, किरन रिजिजु, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सर्वानंद सोनोवाल, सुशील मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, बिपुलव देब, शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए.