दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी मुख्यालय में जुटे PM-शाह, टिकटों पर केन्द्रीय चुनाव समिति लेगी अहम फैसला

नई दिल्ली में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार और फैसला कर सकती है. भोपाल के कैंडिडेट पर भी हो सकता है फैसला.

बीजेपी सीईसी फाईल फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई है. इसमें पीएम मोदी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, थावर चंद गहलोत, यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्या,आदि नेता शामिल है.

बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक वीडियो

5 घंटे चलने वाली इस बैठक में इस बात को लेकर मंथन होगा कि उत्तर प्रदेश में बची हुई सीटों पर किसको उम्मीदवार बनाया जाए. साथ ही बीजेपी इस बात पर भी सोच विचार करेगी कि झारखंड, रांची, कोडरमा और चटारा में किसको टिकट दिया जाय.

पढ़ें-CWC की बैठक शुरू, घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना

इसके अलावा मध्यप्रदेश की 14 सीटों के टिकट बंटवारे पर बैठक में फैसला लिया जा सकता है. हालाँकि पार्टी 15 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

लेकिन इन सब से ज़्यादा जिस बात पर चर्चा की जाएगी वो है भोपाल सीट जहां कांग्रेस ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को अपना उमीदवार बनाया है किसको उम्मीदवार बनाएगी.
सूत्रों के मुताबिक भाजपा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिग्विजय सिंह के विरुद्ध उतार सकती है हालांकि आखिरी निर्णय अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details