दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: BJP मुख्यालय में जुटे PM-शाह और अन्य दिग्गज, उम्मीदवारों के नाम पर होगा अंतिम फैसला - बीजेपी जारी कर सकती है दूसरी सूची

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में आज नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी मौजूद हैं.

बीजेपी CEC की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह

By

Published : Mar 22, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 1:59 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी केकेंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गयी है.इससे पहले कल गुरुवार को बीजेपी ने 184 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर दिया.

CEC बैठक में पहुंचे बीजेपी के शीर्ष नेता

आज कीबैठक में हरियाणा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गोवासहित कुछ अन्य राज्यों की लोसभा सीटों के पार्टी उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है. बैठक लंबे समय तक चलने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक करीब 4-5 घंटेतक चल सकती है.

सूत्रों के मुताबिक आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी की जा सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार आगामी 25 मार्च से पहले BJP अपने अधिकांश उम्मीदवारोंके नाम का एलान कर देगी.

बता दें कि 25 मार्च पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख है. पहले चरण में 91 सीटों के लिए आगामी 11अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

आज की बैठक में पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्रीराजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद हैं.

सूत्रों के मुताबिककल शनिवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनसक्ति पार्टी (LJP) भी प्रेस वार्ता करेगी. इसमें पार्टी उम्मीदवारों के नाम काएलान करेगी. बता दें कि गत रविवार- 17 मार्च कोबिहार में लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट बंटवारे का एलान किया था.इसके तहत BJP-JDU के 17-17 जबकि LJP के छह उम्मीदवार अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Apr 4, 2019, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details