दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव 2020 : BJP प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा को EC ने भेजा नोटिस, जानिए क्यों - delhi assembly election 2020

चुनाव आयोग की ओर से नोटिस दिए जाने पर बीजेपी प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. बग्गा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से डर गई है, मुझे लगता है उसी ने ये शिकायत की है.

Tanjidar Pal Singh Bagga on Kejriwal-
BJP प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह

By

Published : Jan 25, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:04 AM IST

नई दिल्ली : मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के बाद अब चुनाव आयोग ने हरि नगर से बीजेपी प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नोटिस भेजा है. इसे लेकर बग्गा ने कहा है कि हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारी शिकायत AAP ने की है.

'डर गई है आम आदमी पार्टी'
बग्गा ने कहा कि ये गाना नॉमिनेशन से पहले गाया गया था जिसे अब दोबारा पोस्ट किया गया है. इलेक्शन कमीशन का सम्मान करता हूं. मुझे अभी ये जानकारी नहीं हुई है कि ये शिकायत किसने की. मुझे जानकारी मिली है कि हरिनगर के आने वाले परिणाम से डरी हुई आप ने शिकायत की है. इस तरह की शिकायत करके वो मुझे चुनाव में नहीं हरा सकते.

जानकारी देते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा

'मैं आम आदमी हूं'
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. बग्गा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें दी जा रही हैं, केजरीवाल मेरे से डर चुके हैं. संजय सिंह को पिछले 4 दिन में 40 बार हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा चुका है. मैं आम आदमी हूं, मेरे सामने जो केजरीवाल का प्रत्याशी है उसके पास 50 करोड़ की संपति है'.

बग्गा को नोटिस क्यों ?
बता दें कि चुनाव आयोग ने बग्गा को बगैर इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है. नोटिस में बग्गा से ये पूछा गया है कि कैंपेन सॉन्ग के लिए की जाने वाली खर्च की सूचना चुनाव आयोग को क्यों नहीं दी गई ?

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details