नई दिल्ली : राजधानी में इन दिनों चुनावी माहौल गरम है, नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं. विश्वास नगर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है.
दिल्ली इलेक्शन 2020 : केजरीवाल और उनके साथी देशद्रोही हैं- बीजेपी प्रत्याशी
दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. ओपी शर्मा ने कहा है कि केजरीवाल और उसके साथी देशद्रोही हैं. पढ़ें खबर विस्तार से...
पढे़ं :दिल्ली विधानसभा चुनाव : जेपी नड्डा ने मांगे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट
'केजरीवाल देशद्रोही हैं'
विज्ञान विहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके अल्पसंख्यक साथी देश के गद्दार हैं. वे टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं, संविधान की मर्यादा का उल्लंघन करते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और सेना पर सवाल उठाते हैं. शर्मा ने ये भी कहा कि एक वक्त था जब अरविंद केजरीवाल 26 जनवरी भी नहीं मनाने की बात कहते थे.