नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नागरिकता कानून के विरोध की आड़ में हिंदुओं को गाली दी है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सीएए और एनपीआर को लेकर देश में भ्रम का माहौल बना रही हैं. इसमें खासतौर पर कांग्रेस पार्टी है. इस विरोध की आड़ में कांग्रेस ने हिन्दुओं को गाली देने का काम किया है. पात्रा ने अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अगले जिन्ना बनना चाहते हैं.
भाजपा का विरोधियों पर वार, कहा- कांग्रेस बन गई है मुस्लिम लीग, जिन्ना बनना चाहते हैं ओवैसी - muslim league congress
भाजपा ने नागिरकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताया है और कहा है कि वह हिंदुओं का अपमान कर रही है. पढ़ें विस्तार से....
संबित पात्रा
संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और अकबरुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया. पढ़ें भाजपा की प्रेस वार्ता के प्रमुख अंश :
- 2008 में समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हिंदू आंतकवाद पर उंगली उठाई. 2006 में मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. 2004 में सोनिया जी ने कांची कामकोटि के शंकराचार्य को गिरफ्तार कराया.
- 11 जुलाई 2018 को राहुल गांधी ने साफ कहा कि हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. 9 जुलाई 2018 को कांग्रेस के जेड ए खान कहते हैं कि देश के हर जिले में शरिया कोर्ट की वकालत होनी चाहिए.
- 16 मई 2017 को कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम की तुलना तीन तलाक और हलाला से करते हैं.
- 17 मई 2017 यूथ कांग्रेस के एक नेता केरल में गाय की हत्या करते हैं और सार्वजनिक रूप से गौ मांस की भक्षण करते हैं. 2016-17 में राहुल गांधी जेएनयू जाते हैं और वहां देश विरोधी नारे लगते हैं.
- हमारे दादा-परदादा ने इस देश को सहिष्णु, विराट, क्षमतावान, गरीमावान बनाया और आप लोग ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं.
- कल अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुसलमानों ने 800 वर्ष तक इस मुल्क में हुक्मरानी और जांबाजी की है. मेरे आबा और जात ने इस मुल्क को कुतुबमीनार, चार मिनार, जामा मस्जिद दिया है. लाल किला भी मेरे आबा और दादा ने बनाया, तेरे बाप ने क्या बनाया है?
- ये सवाल किससे था, इसका एक ही निचोड़ है कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर ही सरकार बनाती है, किसी और धर्म के लोगों को ध्यान में रखकर नहीं.
- दो दिन पहले अशोक चव्हाण ने एक सभा में कहा कि हमने मुसलमान भाईयों के कहने पर महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाई है. मुस्लिमों का कहना था कि बीजेपी हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए हमने शिवसेना के साथ सरकार बनाई.
Last Updated : Feb 17, 2020, 11:37 PM IST