नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर पूरे देश में सियासी बवाल मच गया है. हालांकि कमलनाथ के बयान पर मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ को नसीहत दे दी. बावजूद इसके कमलनाथ माफी मांगने को तैयार नहीं जिस पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब एक्शन लेंगे भी क्या?
केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस बयान को महिलाओं के अस्मिता से जुड़ा बयान बता कर कमलनाथ को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रही है.
एक तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बार-बार अपने आइटम वाले बयान को सही ठहरा रहे हैं और उससे संबंधित सफाई दे रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को कमलनाथ के सार्वजनिक माफीनामा से कम कतई मंजूर नहीं.
यही नहीं भारतीय जनता पार्टी इस संबंध में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी माफी मांगने की मांग कर रही है.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं ऐसे में वह क्या माफी मांगेंगे.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव चल रहे हैं और कमलनाथ ने प्रदेश के डबरा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया था जबकि कांग्रेस के ही दूसरे नेता अजय सिंह ने जलेबी बोल दिया था.
इस बयान को गंभीरता से लेते हुए केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने तलवार खींच ली है.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर हमला बोला था साथ ही यह भी आरोप लगाए थे.
यह पहली बार नहीं है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस तरह का एक दलित महिला पर बयान दिया है लगे हाथों उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान को भी याद दिलाया था जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी की एक नेता पर अभद्र टिप्पणी भी की थी. इसी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी कि गांधी परिवार इस तरह के बयानों के मामले में कुछ नहीं कहता ऐसा पहले भी.. देखा जा चुका है.
इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी की कमोबेश सभी महिला नेताओं ने कॉग्रेस और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
उन्होंने पूर्व की घटनाओं को याद कराते हुए कहा कि जब राहुल गांधी की ही देवरिया की पार्टी की एक महिला नेता को उन्हीं की उन्हीं के पार्टी के नेताओं के द्वारा बेरहमी से पीटा जाता है तब भी उनकी पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया.
भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा का बयान यही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ये भी आरोप लगाए की पिछले साल राहुल गांधी की पार्टी की ही राष्ट्रीय प्रवक्ता पार्टी छोड़कर चली गई थीं और उन्हीं की पार्टी के नेताओं के द्वारा बदसलूकी की गई थी, इसलिए राहुल गांधी को यह बोलना छोड़ देना चाहिए कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की उन्हें बहुत चिंता है जो हमेशा वह झूठ बोलते रहते हैं.
यही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को उस बयान की भी याद दिलाई और आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की सांसद पर अभद्र टिप्पणी की थी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इससे भी आगे बढ़कर राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उनके ही बयान को याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले साल राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिलाओं के बारे में यह बयान दिया था और इच्छा जताई थी कि क्या आपने संघ की महिलाओं को कभी निक्कर में देखा उन्होंने तो नहीं देखा.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें कमजोर करार दिया गया था जो बयान संसद में दिया गया था, मगर राहुल गांधी ने इन तमाम बयानों पर न कोई कार्यवाही की और ना ही किसी को पार्टी से निकाला ना ही अपने बयान पर कोई माफी मांगी.
कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी के दिए गए टिप्पणी पर असंतोष जताते हुए भाजपा ने यह जवाब मांगा है कि उन्होंने कमलनाथ के बयान पर नाराजगी तो जाहिर कर दी लेकिन भारतीय जनता पार्टी जानना चाहती है कि कांग्रेस ने इस पर एक्शन क्या लिया है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जिस बेशर्मी से कमलनाथ के द्वारा एक दलित बहन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का कांग्रेस पार्टी पक्ष बचाव कर रही है, खुद कमलनाथ और यहां तक कि उनकी पार्टी की महिला नेता भी कर रही हैं. इससे कांग्रेस की दोहरे चरित्र उजागर होती है.
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के अंदर जब बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात आती है तो आपके मुख्यमंत्री उन्हीं बच्चियों का चरित्र हनन करते हुए आरोपियों को रिहा कर देते हैं.
राहुल गांधी एक तरफ यूपी में जाकर घास पर लेटकर नाटक करते हैं मगर राजस्थान में ना तो राहुल गांधी को वहां घास और ना कोई रेत नजर आती जहां वो जाकर लेटने का नाटक करें.
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी से न्याय की अपेक्षा करना बेबुनियाद है
कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में उपचुनाव और बाकी भी कई राज्यों में उपचुनाव चल रहे हैं और बिहार विधानसभा का चुनाव है. अब इन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ की माफी पर अड़ी हुई है. कहीं ना कहीं यह मामला दलित महिला से भी जुड़ा है और ऐसे में इस मुद्दे को विपक्षी पार्टियां हाथ से नहीं गंवाना चाहती.