दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

370 का विरोध करने वाले ब्रिटिश नेता से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, बीजेपी ने लताड़ा - ब्रिटेन की लेबर पार्टी

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. बीजेपी ने इस पूरे मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी से जवाब मांगा है.

जेरेमी कोर्बिन के साथ कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 10, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:42 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर मुद्दे को लेकर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात की. कांग्रेस ने कोर्बिन के सामने कश्मीर मुद्दा उठाया. बीजेपी ने कांग्रेस की इस मुलाकात की आलोचना करते हुए इसे भय उत्पन्न करने वाला कदम बताया है.

जेरेमी कोर्बिन ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते कश्मीर मुद्दा उठाया. उन्होंने लिखा कि भारत की कांग्रेस पार्टी के ब्रिटिश प्रतिनिधियों के साथ बैठक काफी अच्छी थी. बैठक में कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने लिखा कि क्षेत्र तनाव को तुरंत कम करने की जरूरत है. साथ ही वहां जारी हिंसा और डर का माहौल खत्म होना चाहिए.

जेरेमी कोर्बिन का बयान

कोर्बिन के बयान पर बीजेपी ने कड़ा रूख अपनाया है. बीजेपी ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. बीजेपी ने सवाल किया कि कांग्रेस को देश की जनता को बताना चाहिए कि वे विदेशी नेताओं से भारत के बारे में क्या बात की. जनता कांग्रेस को इस शर्मनाक काम के लिए करारा जवाब देगी.

जेरेमी कोर्बिन के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

वहीं, पूरे मामले पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस का पहले से ही मानना रहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा कहा कि कश्मीर पर किसी भी ढंग से चर्चा का सवाल ही नहीं है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा
झा ने कहा कि हमने पता किया इस तरह की कोई बात नहीं हुई है और सिर्फ मुद्दा बनाया जा रहा है. फिर भी हम यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि सच क्या है.
Last Updated : Oct 10, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details