दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA विरोध प्रदर्शन : BJP ने कहा - 'छात्रों को गुमराह कर रही है कांग्रेस, ओवैसी नए जिन्ना' - undefined

नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस द्वारा छात्रों को गुमराह किया जा रहा है.

etvbharat sambit
संबित पात्रा

By

Published : Dec 16, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया विश्वविद्यालय और लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत बचाओ रैली के अगले दिन ही देश में हिंसा भड़क गई. कांग्रेस छात्रों को गुमराह कर रही है.

उन्होंने कहा कि छात्रों के कंधे पर बन्दूक रखकर जिस प्रकार से उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने का प्रयास कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं, वो कल से हम दिल्ली में देख रहे हैं और आज लखनऊ में भी हमने देखा.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि नागरिकता संशोधित कानून अधिकार छीनने का नहीं अपितु अधिकार देने का कानून है, उसमें जिस प्रकार शांति और चैन छीनने का काम कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी कर रही है, वो निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधित कानून में किसी भी हिंदुस्तानी नागरिक का चाहे वो हिंदू हो, मुसलमान हो या अन्य किसी भी जाति या धर्म का हो उसके किसी भी अधिकार का हनन नहीं हो रहा. ये छात्र पढ़े लिखे हैं, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थपूर्ण राजनीतिक हितों को साधने के लिए इन्हें गुमराह कर रहे हैं.

पात्रा ने कहा कि ओवैसी आजकल हर विषय पर हिंदू, मुसलमान करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ओवैसी नए जिन्ना के रूप में काम कर रहे हैं. उसी प्रकार आम आदमी के अमानतुल्ला काम कर रहे हैं. वह दिल्ली का जिन्ना बनना चाहते हैं. ममता दीदी ने तो कहा है कि मुझे किसी को रखने की जरुरत नहीं है, मैं स्वयं ही सभी जाति-धर्म के नाम पर बंगाल को बांट दूंगी.

उन्होंने कहा कि शनिवार को राहुल गांधी जी ने एक रैली की थी, लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी खुद को रिलॉन्च करना चाहते हैं. ऐसा क्यों है कि शनिवार को ही राहुल गांधी खुद को पुनः लॉन्च करने की कोशिश करते हैं और रविवार से ही देश में आगजनी लॉन्च हो जाती हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये सच्चाई है कि आज सारी राजनीतिक पार्टियां जो विपक्ष में हैं, उन्होंने नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ बिना किसी तथ्य के एक मोर्चा खोला है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details