कानून मंत्री ने पूछा, 'क्या करप्शन की जांच करना गुनाह है' - Kolkata
2019-02-04 16:27:38
बंगाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर, सीएम ममता पर साधा निशाना
नई दिल्ली: शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ममता पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए सवाल किया है सीबीआई सिर्फ पूछताछ कर रही है. ममता इतनी क्यों बैचेन हैं. प्रसाद ने कहा कि क्या भ्रष्टाचार की जांच करना गुनाह है.
उन्होंने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता ये सब इसलिए कर रहीं हैं, क्योंकि वे जानती हैं, 'राजदार बहुत कुछ जानता है और राजदार को बचाना जरूरी है.'
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये मामला भाजपा सरकार के पहले का है और भाजपा सरकार सिर्फ इस मामले की जांच चाहती है.