नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस कोआंतकवाद पर धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि पुलवामा हमले के पीछे यदि पाकिस्तान नहीं था तो कौन था. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया किहिन्दू जिन्ना और हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग वहकहीं न कहीं हिन्दुओं को आतंकी सिद्ध करने की कोशिश करती है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें पुलवामा हमले के गुनहगारों के बारे में कोई संदेह है. यदि वे मानते हैं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है तो उन्हें हमें स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि इसमें कौन शामिल थे?'
पात्रा ने कांग्रेस पर प्रहार ऐसे वक्त किया, जब उसके नेताओं ने दिन में ही आरएसएस पर निशाना साधने और पुलवामा हमले में ‘एक बड़ी साजिश' का आरोप लगाने के लिए आतंकवादियों के साथ कथित संबंध को लेकर हुई जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का हवाला दिया.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था. हिन्दू जिन्ना, हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिन्दुओं से डर है.
पात्रा ने कहा पीएम मोदी देश की जनता के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में देश के प्रधानमंत्री बने. वह अपनी नीतियों के कारण देश के सबसे लोकप्रिय नेता बने. उन्हें छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर, युवा और बुजुर्गों ने अपना वोट दिया है.