दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश यात्रा की जानकारी क्यों साझा नहीं करते राहुल गांधी : भाजपा - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा की जानकारी साझा करने की मांग की है. भाजपा का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों में राहुल गांधी 16 से अधिक बार विदेश जा चुके हैं. लेकिन वह किसी को कुछ भी नहीं बताते.

मीडिया से बात करते जीवीएल

By

Published : Oct 31, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि वह फिर से विदेश चले गए हैं. लेकिन उन्होंने कोई जानकारी साझा नहीं की है.

मीडिया से बातचीत में नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी कहां गए हैं, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. बीजेपी ने मांग की है कि कांग्रेस बताए कि राहुल गांधी कहां हैं और किस कार्यक्रम में गए हैं.

राव ने कहा कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र से ज्यादा विदेश दौरे पर रहते हैं, 2014 से लेकर अब तक वह 16 से ज्यादा बार विदेश यात्रा कर चुके हैं. 16 में से 9 विदेश दौरों के बारे में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को जानकारी नहीं दी है.

उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी किसी गुप्त मिशन पर हैं क्या? जो संसदीय क्षेत्र से ज्यादा विदेश दौरे पर रहते हैं.

मीडिया से बात करते जीवीएल नरसिम्हा राव.

पढ़ें : EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस बोली - 72 वर्षों में देश की यह सबसे बड़ी राजनीतिक भूल

भाजपा नेता ने कहा कि यह ही कारण है कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हारे.

उन्होंने कहा कि हम संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिख रहे हैं कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा की जानकारी साझा की जाए, हम मांग करते हैं राहुल गांधी से कि वह संसदीय नियमों के तहत अपनी यात्रा की जानकारी साझा करें.

Last Updated : Oct 31, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details