दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई - election commission

भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के पहले चरण मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. इसके खिलाफ भाजपा ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है.

bjp approaches election commission against rahul
फाइल फोटो

By

Published : Oct 28, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 10:12 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. भाजपा का आरोप है कि चुनाव के दिन राहुल ने वोट मांगने वाला ट्वीट किया था.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं से न्याय, रोजगार और किसान-मजदूर के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.

राहुल का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, 'इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.'

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एसडी संजय की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत की गई. इसमें कहा गया कि पहले चरण के लिए मतदान के दिन राहुल गांधी का ऐसा ट्वीट जिसमें उन्होंने महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की है, चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

भाजपा का पत्र

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में करीब 52 प्रतिशत वोट पड़े बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं.

दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: तीन और सात नवम्बर को होगा. 10 नवम्बर को मतगणना होगी.

Last Updated : Oct 28, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details