नई दिल्ली: बीजेपी ने वरिष्ठ पार्टी नेता जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले वे लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान भी अहम पद संभाल चुके हैं.नड्डा (58) को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी. इस राज्य में भाजपा ने 80 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है.
तीन बार विधायक रहे नड्डा राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री थे. नड्डा वर्तमान में भाजपा के संसदीय बोर्ड के सचिव हैं. सूत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा के संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि शाह का कार्यकाल दिसंबर, 2019 में समाप्त होना है. वह पार्टी के 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत के चलते पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में विस्तार नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में संकेत हैं कि नड्डा अमित शाह का स्थान ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में नड्डा की नियुक्ति का फैसला लिया गया. पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं दी.