नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में सात से ज्यादा राज्यों की लोकसभा सीटों को ध्यान में रखा गया है. केंद्रीय मंत्री उमा भारती और रांची से पांच बार सांसद रहे राम टहल चौधरी सहित 10 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं मिल पाया.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तय की गई सूची में हरियाणा से आठ, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से चार-चार, मध्य प्रदेश और झारखंड से तीन-तीन, पश्चिम बंगाल व ओडिशा से एक-एक उम्मीदवार का नाम है.
उमा भारती चुनाव न लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं. झांसी सीट से उनकी जगह बैद्यनाथ ग्रुप के मालिक अनुराग शर्मा को टिकट दिया गया है.
पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बांदा से सांसद भैरों प्रसाद मिश्र को टिकट न देकर उनकी जगह आर.के. पटेल को उम्मीदवार बनाया है. लालगंज सीट पर नीलम सोनकर इस बार फिर पार्टी का चेहरा होंगी. फूलपुर से उपचुनाव हारने के बाद पार्टी ने इस बार केशरी देवी पटेल पर भरोसा जताया है.
हरियाणा से तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर भाजपा ने जिन आठ नाम घोषित किए हैं, उनमें से पांच इस बार फिर टिकट पाने में कामयाब रहे.
सूची के मुताबिक, रतन लाल कटारिया (अंबाला), रमेश चंद्र कौशिक (सोनीपत), केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (गुड़गांव), धर्मवीर सिंह (भिवानी-महेंद्रगढ़) और कृष्णपाल गुर्जर (फरीदाबाद) इस बार भी टिकट पाने में कामयाब रहे.
पार्टी ने इस बार करनाल से दैनिक 'पंजाब केसरी' के मालिक अश्विनी कुमार को टिकट न देकर उनकी जगह संजय भाटिया पर भरोसा जताया है. कुरुक्षेत्र में राजकुमार सैनी के बजाय नायब सिंह और सिरसा में सुनीता दुग्गल की जगह चरणजीत सिंह रोरी पार्टी क चेहरा होंगे.