दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता में हिंसा ....रात से अब तक का पूरा ब्योरा - Statue of Ishwar Chandra Vidyasagar vandalised

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच तू-तू, मैं-मैं का सिलसिला जारी है. दोनों ने एक दूसरे पर कोलकाता में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. शाह के रोड शो के दौरान हिंसा की घटना हुई थी. अब दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. दोनों ही पक्षों के बीच तनाव जारी है.

अमित शाह की रैली (फाइल फोटो)

By

Published : May 15, 2019, 1:50 PM IST

Updated : May 15, 2019, 2:02 PM IST


नई दिल्ली/कोलकाता: लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण बचा हुआ है. रविवार को मतदान होना है. इससे पहले प. बंगाल में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हो गई. भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच खूब पत्थरबाजी हुई.

आज अमित शाह ने पूरी घटना के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कल सीआरपीएफ नहीं होती, तो उनकी जान भी जा सकती थी. दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने पूरी स्थिति के लिए भाजपा को जम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं चाहूं, तो भाजपा दफ्तर पर एक सेकेन्ड में कब्जा कर लूं.

आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और कल से लेकर आजतक क्या है विवाद की वजह...

दरअसल, मंगलवार को बंगाल के जाधवपुर में अमित शाह की एक रैली प्रस्तावित थी. लेकिन जिला प्रशासन ने शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी. इससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. शाह ने जाधवपुर से पहले बंगाल में एक रैली को संबोधित किया. वहां उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि वह शाम को कोलकाता आ रहे हैं, हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लीजिएगा.

अमित शाह का रोड शो (कोलकाता)

शाम को कोलकाता में जहां से शाह का रोड शो निकलने वाला था, वहां पर एक मंच बनवाया गया था. लेकिन पुलिस ने इसके लिए इजाजत नहीं दी. पुलिस ने कहा कि आप पेपर दिखाएं, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि थोड़ी ही देर बाद, वहां तृणमूल कांग्रेस के समर्थक जुटे, और वहां पर शाह के पोस्टर फाड़ दिए. उन्हें छिन्न-भिन्न कर दिया. भाजपा का दावा है कि पुलिस में उसमें शामिल थी.

इस घटना के बाद शाम चार बजे अमित शाह का रोड शो शुरू हुआ. छह बजे तक सब ठीक-ठाक चला. रोड शोक के आगे-आगे जयश्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे. रामायण के पात्रों के वेश में कई कार्यकर्ता मौजूद थे. शाम के छह बजकर बीस मिनट पर शाह और उनके समर्थक कोलकाता यूनिवर्सिटी पहुंचे. तभी तृणमूल समर्थकों ने शाह को काले झंडे दिखाए. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.

अमित शाह का रोड शो (कोलकाता)

करीब 10 मिनट बाद ईश्वरचंद विद्यासागर कॉलेज के सामने अचानक ही पत्थरबाजी शुरू हो गई. सड़क पर खड़ी बाइक और साइकिल में आग लगा दी गई. हिंसा की शुरूआत किसने की, दोनों ही पक्षों का अपना-अपना दावा है.

शाह के रोड शो के दौरान हिंसा की तस्वीर.

इसी हलचल के दौरान शाह पर डंडा फेंका गया. शाह ने कार्यकर्ताओं को शांत रहने को कहा. तभी ये खबर आई कि ईश्वचंद विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई है. इसे लेकर भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतीमा तोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ.

शाह को अपना रोड शो बीच में ही खत्म करना पड़ा. थोडी देर बाद ममता बनर्जी कॉलेज पहुंची. और प्रतिमा तोड़े जाने के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया.

ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची.

पढ़ें:TMC के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, इस अंदाज में किया प्रदर्शन

कॉलेज के एक छात्र ने अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन पर हिंसा फैलाने और ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने के लिए समर्थकों को उकसाने का आरोप है. भाजपा ने चुनाव आयोग से ममता के चुनाव प्रचार पर बैन की मांग की है.

Last Updated : May 15, 2019, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details