नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने की पूर्वसंध्या पर NDA की बैठक में भाग लेने राजधानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे. अठावले को ऐसा आश्वासान गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है.
अठावले ने रविवार की शाम यहां कहा, 'मैंने अमित भाई से कहा कि अगर वह मध्यस्थता करते हैं तो एक रास्ता निकाला जा सकता है, जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा. भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे क्योंकि कांग्रेस शिवसेना को समर्थन नहीं देगी.'
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान. गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले सोमवार को भाजपा ने NDA के घटक दलों की बैठक बुलायी, जिसमें शिवसेना ने भाग नहीं लिया. बैठक के बाद अठावले ने ये बाते कहीं.
बता दें कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में परिणाम घोषित होने के बाद से अब तक सरकार का गठन नहीं हो सका है, इस चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिली थीं, जबकि शिवसेना को 56, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
पढ़ें - महाराष्ट्र संकट : NCP सरकार बनाने को तैयार, पवार और सोनिया करेंगे अंतिम निर्णय
हालांकि साथ-साथ चुनाव लड़ने वाली भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर बात न बन पाने के कारण शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया. अब वैकल्पिक सरकार के गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत लगातार जारी है. लेकिन अब तक कोई ठोर निर्णय सामने नहीं आ सका है.