दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में भिड़े भाजपा और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता - जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता

पटना में शुक्रवार को भाजपा और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. भाजपा दफ्तर के बाहर काफी देर तक दोनों पार्टी के कार्यकर्ता मारपीट करते रहे.

office
पटना बीजेपी कार्यालय

By

Published : Sep 25, 2020, 3:44 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जन अधिकार पार्टी (जाप) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय के सामने से जाप के कार्यकर्ता गुजर रहे थे. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई.

बीजेपी और जाप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

जानकारी के मुताबिक, भाजपा और जाप कार्यकर्ताओं के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर लाठियां चलने लगीं. भाजपा नेताओं का कहना है कि जाप के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर लगे गेट पर चढ़ गए थे और गुंडागर्दी कर रहे थे.

पढ़ें-कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

कृषि विधेयक बिल का विरोध कर रहे थे जाप कार्यकर्ता
दरअसल, देशभर में शुक्रवार को कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पटना में भी आरजेडी सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता बिल के विरोध में सड़क पर उतरे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जाप के कार्यकर्ता भी विरोध करते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर से गुजर रहे थे. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से जाप कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details