नई दिल्ली : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिक कानून (सीएए) के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने याद दिलाया कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह ने पड़ोसी देशों में उत्पीड़न के शिकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की मदद के विचार का समर्थन किया था.
नड्डा ने अपने भाषण के दौरान कहा, मैं विपक्षी दलों से पूछता हूं कि सीएए में क्या समस्या है? मैं राहुल गांधी से सीएए पर 10 लाइनें बोलने के लिए कहता हूं. यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उन्हें सीएए के बारे में कुछ नहीं पता है. वे देश को गुमराह कर रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ओर जेपी नड्डा को धन्यवाद करने भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
इस दौरान अल्पसंख्यक शरणार्थियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि विपक्ष यह कहकर लोगों को भ्रमित कर रहा है कि इस कानून के बाद करोड़ों शरणार्थी देश में दाखिल होंगे और उन्हें संभालना मुश्किल होगा.
उन्होंने कहा कि यह कानून उन लोगों के लिए है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आए हैं.
पढ़ें : CAA के समर्थन में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने निकाली पदयात्रा
नड्डा ने कहा कि लोगों को यह कहकर भी भ्रमित किया गया कि सीएए के लागू के बाद वे अपनी नागरिकता खो देंगे.