नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर शराब तस्करी में पकड़े जाने को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि इससे कांग्रेस का चरित्र उजागर होता है.
वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इनका खंडन किया. उन्होंने कहा कि यह उनके संगठन के राहत कार्यों को बदनाम करने का प्रयास है, जिसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा है.
श्रीनिवास ने इन आरोपों पर कहा, 'हमारा अपराध यह है कि हम लाखों लोगों को भोजन और दवा पहुंचा रहे हैं.'
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि जहां भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने में व्यस्त हैं, वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी राष्ट्रीय राजधनी में महंगी शराब की तस्करी कर रहे हैं.