दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता पर जरूरी सामान का पास लगी गाड़ी में शराब ले जाने का आरोप, भाजपा का निशाना - bjp accused congress on lockdown

भाजपा नेता संबित पात्रा ने युवा कांग्रेस मोर्चा के नेता पर जरूरी सामान का पास लगी गाड़ी में शराब मिलने को लेकर निशाना साधा. पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि इससे कांग्रेस का चरित्र उजागर होता है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHarat
भाजपा नेता संबित पात्रा

By

Published : Apr 21, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर शराब तस्करी में पकड़े जाने को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि इससे कांग्रेस का चरित्र उजागर होता है.

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इनका खंडन किया. उन्होंने कहा कि यह उनके संगठन के राहत कार्यों को बदनाम करने का प्रयास है, जिसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा है.

श्रीनिवास ने इन आरोपों पर कहा, 'हमारा अपराध यह है कि हम लाखों लोगों को भोजन और दवा पहुंचा रहे हैं.'

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि जहां भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने में व्यस्त हैं, वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी राष्ट्रीय राजधनी में महंगी शराब की तस्करी कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता श्रावण राव पर संबित पात्रा के आरोप

पढ़ें: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, गृह मंत्रालय के फैसले पर जताई आपत्ति

इस बारे में पात्रा ने ट्वीट किया, 'यह कांग्रेस का चरित्र है. राहुल जी क्या रणनीति है.'

कांग्रेस नेता श्रावण राव पर संबित पात्रा के आरोप

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी रोहित चहल ने ट्वीट किया कि जिस वाहन को भोजन वितरित करने की इजाजत दी गई थी, उसका इस्तेमाल कथित तौर पर शराब की बिक्री के लिए किया जा रहा है.

चहल का कहना है कि कांग्रेस की युवा शाखा के दो पदाधिकारी पकड़े गए हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details