भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद अर्जुन चरण सेठी और पूर्व सांसद मोहन जेना शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. भद्रक से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सेठी ने अपने पुत्र अभिमन्यु सेठी को टिकट न मिलने पर शनिवार को ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो गए.
बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भद्रक से आठ बार के लोकसभा सांसद सेठी के स्थान पर धामनगर के विधायक मुक्तिकांत मंडल की पत्नी मंजुलता मंडल को टिकट दिया है.
जाजपुर के पूर्व सांसद मोहन जेना भी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, राज्य प्रभारी अर्जुन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए.
मोहन जेना ने 28 मार्च को ही बीजद से इस्तीफा दे दिया था.