दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सर्द मौसम और नेतृत्व में बदलाव से कम हो सकता है भारत-चीन के बीच तनाव ? - sanjib kumar barua

पूर्वी लद्दाख में सर्द मौसम और सेना के नेतृत्व में आए बदलाव ने दोनों पक्षों को एक और मौका दिया है कि वो सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने के लिए फिर से विचार कर सकें और सैनिकों की तैनाती कम कर सकें. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 24, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख के ऊपरी क्षेत्रों में, जहां भारतीय और चीनी सेना भारी तोपखानों के साथ एक दूसरे के सामने खड़ी हैं, वहां तापमान शुन्य ले 30 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में दोनों देशों को इस बात का एहसास हो रहा है कि यहां बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात करना कोई समझदारी नहीं है. इससे अन्य चीजों के साथ-साथ राष्ट्रीय सरकारी खजाने पर भी प्रभाव पड़ रहा है.

हालांकि, चीन को उम्मीद नहीं थी कि अप्रैल-मई के बाद से यहां सिलसिलेवार गतिरोध का मुकाबला करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर उसका मुकाबला कर सकेगा. नतीजतन, भारत और चीन ने बर्फीले सीमांत के साथ 100,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है.

हालांकि, शत्रुतापूर्ण मौसम और दोनों तरफ के कमांडरों के स्तर में बदलाव, भारत और चीन दोनों के लिए लद्दाख में आठ महीने से चल रहे गतिरोध को कम करने और आपसी मन-मुटाव को दूर करने का यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि एक तथ्य यह भी है कि इस समय खराब मौसम, ठंड और बर्फ के कारण बड़े पैमाने पर सेना की हलचल संभव नहीं है.

अब तक दोनों देशों के बीच जून 6, 22 जून, 30 जून, 14 जुलाई, 2 अगस्त, 21 सितंबर, 12 अक्टूबर और 6 नवंबर को आठ दौर की वार्ता हो चुकी है. हालांकि, अभी नौवें दौर की वार्ता तय होनी बाकी है.

लेफ्टिनेंट-जनरल पीजीके मेनन ने 14 अक्टूबर को लद्दाख स्थित 14 कोर के प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह से पदभार ग्रहण किया और उसके बाद देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कमांडेंट के रूप में भी पदभार संभाला.

यह 14 कोर कमांडर ही हैं, जो वार्ता के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हैं.

यह लेफ्टिनेंट जनरल मेनन ही थे, जिन्होंने 6 नवंबर को हुई आठवें और अंतिम दौर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.

वहीं दूसरी तरफ चीनी पक्ष ने 65 वर्षीय और हॉकिश जनरल झाओ जोंगकी ने जनरल झांग जुडोंग से सोमवार को पद ग्रहण किया और पीएलए के पश्चिमी थियेटर की कमान संभाली, जो लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक भारतीय सीमा से जुड़ी है.

वार्ता में पीएलए के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण झिंजियांग सैन्य जिला कमांडर मेजर-जनरल लिन लियू कर रहे हैं, लेकिन यह जनरल झांग ही हैं जो सैन्य रणनीति बनाते हैं.

दोनों पक्षों के कमांडरों ने 12 अक्टूबर को सातवें दौर की विदेश मंत्रालयों के राजनयिकों के साथ हुई बातचीत में भाग लिया था.

पढ़ें - सीमा विवाद: 42 दिन से लद्दाख मोर्चे पर शांत हैं भारत-चीन

भारत और चीन दोनों के लिए इस समय हालात काफी कठोर हो जाते हैं. व्यक्तिगत स्तर पर पूर्वी लद्दाख के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्विस करने में भारी शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां ऑक्सीजन की कमी के अलावा, अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फ होती है, और यहां चलने वाली ठंडी हवाएं हालात को बद से बदतर बना देती हैं.

वहीं, संगठनात्मक स्तर पर भारी बर्फ के कारण पहाड़ को पार करना कठिन हो जाता है. इस कारण तैनात सैनिकों के लिए आपूर्ति बनाए रखना और सैन्य उपकरणों को सेवा प्रदान करना काफी मुश्किल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details