दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : युवक ने 90 वर्षीय वृद्धा को मौत के घाट उतारा - महिला पर हमला

तमिलनाडु में एक युवक ने 90 वर्षीय वृद्धा पर धारदाऱ हथियार से हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वृद्धा की पहचान जक्कमानमनायकनपट्टी गांव के बक्त्सेसेवा निवासी नचियामल के रूप में हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 28, 2020, 5:03 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में एक युवक ने 90 वर्षीय वृद्धा पर धारदाऱ हथियार से हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वृद्धा की पहचान जक्कमानमनायकनपट्टी गांव के बक्त्सेसेवा निवासी नचियामल के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि वृद्ध महिला अपने घर के सामने सो रही थी, तभी युवक ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

घायल वृद्धा को उसके पड़ोसी बोडी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पकड़ा गया हमलावर

हालांकि, गांव वालों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें- झारखंड : दरिंदों ने नाबालिग छात्रा के साथ किया गैंगरेप

पुलिस ने बाद में युवक की पहचान एक स्थानीय निवासी के रूप में की, जिसका श्रीलंका में कपड़ा व्यवसाय था. पुलिस ने बताया हमलावर युवक अलगाव से परेशान था. फिलहाल पुलिस आगे कारवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details