नई दिल्ली : आज यानी 13 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को दिल्ली बीजेपी लोक सेवा दिवस के रूप में मना रही है. दिल्ली में पैदा हुए हर्षवर्धन का जन्म 13 दिसम्बर 1954 को हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा एंग्लो संस्कृत विक्टोरिया जुबली सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दरियागंज से हुई. इसके बाद उन्होंने कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उसके बाद वे जनता की सेवी में जुट गए.
राजनीति के पुरोधा
हर्षवर्धन दिल्ली की राजनीति के बड़े पुरोधा माने जाते हैं. उन्होंने दिल्ली के इतिहास में आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा है. 1993 में हुए पहली विधानसभा चुनाव में उन्होंने कृष्णा नगर से जीत हासिल की और बीजेपी की मदन लाल खुराना सरकार में दिल्ली के पहले स्वास्थ्य मंत्री बने. इसके अलावा वे 1993-1998 के दौरान भाजपा की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री, कानून मंत्री और शिक्षा मंत्री सहित राज्य मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों को संभाल चुके हैं.
दिल्ली में हर्षवर्धन के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया गया था. जिसमें बीजेपी 32 सीटों के साथ पहली सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और उसके बाद बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है.