दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : तेलंगाना से आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला का सुरक्षित प्रसव

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही तेलंगाना की एक महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ है जिसके बाद नवजात शिशु और मां को टिटलागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

By

Published : Jun 5, 2020, 2:04 PM IST

Shramik Special train
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्चे का जन्म

भुवनेश्वर: लॉकडाउन में मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला के प्रसव कराए जाने की घटना सामने आई है. तेलंगाना से ओडिशा आ रही ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर महिला का प्रसव कराया गया.

महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. प्रसव के बाद इस घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई. इसके बाद महिला और नवजात को टिटलागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

दरअसल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के लिंगम्पल्ली से ओड़िशा के बालंगीर जा रही थी. ट्रेन में सवार 19 साल की मीना कुंभार को लेबर पेन शुरु हो गया जिसके बाद ट्रेन में ही उसकी डिलिवरी कराई गई.

ये भी पढ़ें:-झारखंड, असम और प. बंगाल के मजदूरों को लेकर पुदुचेरी से रवाना हुई विशेष ट्रेन

फिलहाल, नवजात और मां दोनों ही स्वस्थ हैं. बता दें कि, विगत एक मई से शुरू हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अलग-अलग जगहों पर अब तक 37 बच्चों का जन्म हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details