नई दिल्ली: कारगिल युद्ध विजय दिवस की 20 बरसी के मौके पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा.
रावत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना बार-बार दुस्साहस करती है, चाहे वह राज्य प्रायोजित आतंकवाद हो या भारत में घुसपैठ करना.
उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना मजबूती से खड़ी है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का तैयार है. इसमें कोई संदेह ना हो कि हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.'
2016 के उरी आतंकी हमले और बालाकोट हवाई हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाद भारत की प्रतिक्रिया ने देश की राजनीतिक और सैन्य इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है.
पढ़ें: MLA की बेटी की शादी में नया मोड़, महंत ने शादी के प्रमाण पत्र को बताया फर्जी
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सेना पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ हिमाकत करता रहता है. उसने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा. भारतीय सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और घुसपैठ का जवाब देने में सक्षम है. भारतीय सेना के पास अपनी सीमा की रक्षा करने का पूरा सामर्थ्य है.
जनरल बिपिन रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें कोई संशय ही नहीं कि पाक की किसी भी गलती की प्रतिक्रिया में उसे सजा दी जाएगी. इससे पहले भी जनरल रावत एक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि पाक फिर करगिल युद्ध छेड़ने की हिम्मत नहीं करेगा. क्योंकि उसने इस समय ऐसा किया, तो वह अच्छे से जानता है कि इसका अंजाम क्या होगा.
रावत ने तकनीक को लेकर कहा कि आने वाले समय में आधुनिकता सेना की मजबूती में बड़ी भूमिका निभाएगी. सेना को आगे बहुआयामी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा, 'तकनीक में हो रहे लगातार बदलाव जंग की प्रकृति बदल रहे हैं. साइबर और स्पेस (अंतरिक्ष) का क्षेत्र आने वाले समय में युद्ध में अहम भूमिका निभाएगा. भारतीय सेना भी बदलाव के दौर से गुजर रही है. स्पेस, साइबर और स्पेशल फोर्सेज के लिए अलग-अलग डिविजन बनाना जाहिर करता है कि सेनाओं में किस तरह का परिवर्तन हो रहा है.'