दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS नियुक्त

etvbharat
etvbharat

By

Published : Dec 30, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 10:18 PM IST

21:38 December 30

बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त

नियुक्ति संबंधित प्रेस विज्ञप्ति

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (61) को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया. सरकारी आदेश के मुताबिक सीडीएस के पद पर जनरल रावत की नियुक्ति 31 दिसंबर से प्रभावी होगी.

वह रक्षा मंत्रालय और तीनों सेनाओं के बीच समन्वयक की भूमिका निभाएंगे और उनका ओहदा चार स्टार जनरल का होगा. सीडीएस के तौर पर जनरल रावत देश के सर्वोच्च रक्षा अधिकारी होंगे. सीडीएस सीधे तौर पर रक्षा मंत्री को रिपोर्ट करेंगे.

बता दें, 31 दिसंबर को सेना प्रमुख के तौर पर जनरल रावत का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था.

सेना प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा, चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा और पूर्वोत्तर में विभिन्न संचालनात्मक जिम्मेदारियां संभाल चुके थे.

सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले मंगलवार को सीडीएस का पद बनाए जाने को मंजूरी दी थी जो तीनों सेनाओं से जुड़े सभी मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करेगा.

जानें, सेना प्रमुख रावत के गृह जिले में क्यों है हर्ष का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को इस पद का ऐलान किया था. सीडीएस के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details