दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस समारोह : बोल्सोनारो के विरोध में CPI सांसद ने पीएम को लिखा पत्र - राष्ट्रपति बोल्सोनारो

सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे.

etv bharat
सांसद बिनॉय विश्वम

By

Published : Jan 24, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:40 AM IST

नई दिल्ली : सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग नहीं लेंगे.

विश्वम ने कहा है कि उन्होंने संसद सदस्य के रूप में सरकार से मिले निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. पत्र में कहा गया है कि यह आश्चर्यजनक है कि आपने एक ऐसे नेता का स्वागत किया है जिसकी विचारधारा और नीतियों से कलंकित हुए हैं.

पत्र में लिखा गया है कि कट्टरता, स्त्री जाति से द्वेष, होमोफोबिया और भेदभाव. ब्राजील और वैश्विक स्तर पर उनकी कार्रवाइयां सीधे भारतीय संविधान के लोकाचार के खिलाफ हैं, जिसे हम गणतंत्र दिवस पर मनाते हैं.

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो है. जो कि भारत पहुंच गए हैं.

पढ़ें :भारत पहुंचे ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेंगे मुख्य अतिथि

25 जनवरी को राष्ट्रपति बोलसोनारो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री, राष्ट्रपति बोलसोनारो से मुलाकात करेंगे. 27 जनवरी को राष्ट्रपति बोलसोनारो भारत-ब्राजील व्यापार मंच में भारतीय और ब्राजील के कारोबारियों को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2020, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details