नई दिल्ली : संसद में सुचारु कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें संसद सत्र के सुचारु संचालन और विधेयकों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को 12 बजे राज्यसभा में भारत-चीन सीमा तनाव पर बयान देंगे.
इससे पहले भी सिंह ने चीन के मुद्दे पर लोक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बदलने के चीन के प्रयासों को हर बार विफल किया है.
अटकलें लगाई जा रही थीं कि बुधवार की सर्वदलीय बैठक में चीन के मुद्दे पर कुछ चर्चा हो सकती है, मगर इस बारे में इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई.
बैठक के समापन के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, यह बैठक चीन के मुद्दे पर नहीं थी. इस दौरान विधेयकों पर चर्चा की गई और हमने सरकार से जांच (स्क्रूटनी) के लिए कुछ विधेयक भेजने पर सहमति के लिए कहा है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सिंह ने लोकसभा के उप-नेता के तौर पर सर्वदलीय बैठक में भाग लिया.