दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ाई : बिल गेट्स ने पत्र लिखकर पीएम मोदी की सराहना की

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष बिल गेट्स ने कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है.

बिल गेट्स और मोदी
बिल गेट्स और मोदी

By

Published : Apr 22, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 8:23 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिकी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष बिल गेट्सने पत्र लिख कर कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है.

बिल गेट्स ने अपने पत्र में कहा, 'हम आपके नेतृत्व और आपकी व आपकी सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं. जैसे कि राष्ट्रीय लॉकडाउन अलगाव, पृथक और देखभाल के लिए हॉट स्पॉट की पहचान करने के लिए केंद्रित परीक्षण का विस्तार करना, स्वास्थ्य प्रणाली की प्रतिक्रिया को मजबूत करने और आर एंड डी और डिजिटल जैसे नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य व्यय में काफी वृद्धि करना.'

बिल गेट्स ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि आपकी सरकार कोविड-19 से निबटने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर रही है और कोरोना वायरस ट्रैकिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप लॉन्च किया है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आप सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य अनिवार्यता को संतुलित करना चाहते हैं.'

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई : मोदी बने दुनिया के नंबर वन नेता

इससे पहले फोर्ब्स पत्रिका ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. इसके मुताबिक मॉर्निगं कंसल्ट ने इसका विश्लेषण किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details