बेंगलुरु: कर्नाटक में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. गडग जिले में आज दो बाइकर्स सड़क पर बह रहे पानी में गिर गए और बहने लगे.
तुंगभद्रा नदी अपने उफान पर है. आस-पास के गावों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बनी हुई है. आज डैम से पानी छोड़े जाने पर स्थिति और भयावह हो गई.
दो बाइकर्स तुंगभद्रा नदी के पास के एक गांव में सड़क से गुजर रहे थे. सड़क पर पूरी तरह से पानी से भरा था. दो बाइकर्स बाइक लेकर गिर गए. देखते ही देखते दोनों बहने लगे. जब दोनों बाइकर्स पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने दोनों को बचाया.
देखते ही देखते बहने लगे दो बाईकर्स पढ़ेंःदेश के कई राज्यों में 'जल प्रलय', मरने वालों की संख्या 200 के पार
बता दें कि कर्नाटक में बाढ से कई लोगों की मौत हो गई है. कई दिनों से भारी बारिश और बाढ़ लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है. राज्य के 17 जिले बाढ़ में बुरी तरह से प्रभावित है.