अगरतला : त्रिपुरा के खुमलांग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम सभी गांव-गांव जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि सीएए से क्या नुकसान होगा. वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी महिलाएं सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजिका के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं.
त्रिपुरा में विरोध जताते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मैं एक हिन्दू हूं और यह विरोध किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, भाषा और पहचान को बनाए रखने के लिए है. दिल्ली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) सीएए का विरोध कर रही है, लेकिन त्रिपुरा में माणिक सरकार इस मुद्दे पर शांत है.
प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम त्रिपुरा के हर गांव में जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि सीएए से कितना नुकसान हो सकता है. आज हमारे पास नौकरियां नहीं हैं, फिर हम उन पड़ोसी देश के लोगों को नागरिकता देकर देश की जनसंख्या बढ़ाने की योजना क्यों बना रहे हैं?