दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या - bihari man shot dead

कर्नाटक के हुबली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला...

युवक की हत्या

By

Published : Sep 22, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:50 PM IST

हुबलीः कर्नाटक के हुबली में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गईं हैं. इसी बीच एक और चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

बता दें, यह हत्या मंजूनाथ नगर क्रास के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले व्यक्ति का नाम सर्वेश था. वह बिहार का रहने वाला था और हुबली की एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था. बता दें कि सर्वेश कुछ ही महीने पहले बिहार से यहां आया था.

बिहार के युवक की हत्या

सूत्रों के मुताबिक यह घटना तब हुई जब सर्वेश कम्पनी से काम कर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. उसी समय युवक को गोली मार दी गई.

गौरतलब है, गोली मारने वाला आरोपी मौके से भाग निकला. बता दें, इस दुख की घड़ी में सर्वेश की पत्नी का बुरा हाल है. दरअसल, वह गर्भवती हैं.

वहीं घटना के संबंध में हुबली के धारवाड़ पुलिस आयुक्त आर दिलीप घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंः क्या आपने कभी देखा है सफेद कौआ, देखें वीडियो

पुलिस ने जानकारी दी कि बीते दो सप्ताह में यह हत्या की दूसरी घटना है. उन्होंने बताया कि चाकूबाजी की घटनाओं से प्रभावित कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

बता दें, हुबली के लोग ऐसी घटनाओं से पीड़ित हैं. इस कारण से शहर में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हुए हालातों पर यहां के लोगों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराना शुरु कर दिया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details