गुजरात के कच्छ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद जब लोग पत्नी को अस्पताल लेकर जा रहे थे, तो मौका देखकर उसने अपनी तीन मासूम बेटियों को भी मौत के घाट उतार डाला.
6. 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तान के हमले पर संगोष्ठी का आयोजन
जम्मू-कश्मीर में 22 अक्टूबर, 1947 की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसी मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम कश्मीर पर पाकिस्तान की बुरी नीतियों और अत्याचारों के बारे में जागरुकता पैदा करेगा.
7. प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में दिल्ली सरकार, केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी बंद करने के मामले में अब खुलकर केंद्र के विरोध में आ गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीति के तहत इसे बंद करना चाहती है.
8. भारत सरकार ने चुनिंदा श्रेणियों को छोड़ सभी वीजा को बहाल किया
गृह मंत्रालय ने वीजा में छूट दी है. इसके तहत मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा को बहाल करने का फैसला किया है.
9. रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल ने नेपाल के पीएम से की मुलाकात
रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद वापस भारत लौट आए हैं. गोयल के साथ 9 सदस्यीय टीम थी जो, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्पा कमल दहल, शेर बहादुर देउबा, माधव कुमार नेपाल समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.
10. भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा
विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, आज बिहार बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में किया.