दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार विधान परिषद की नौ सीटों पर छह जुलाई को होगा चुनाव - mlc polls rescheduled

भारत निर्वाचन आयोग ने छह जुलाई को बिहार विधान परिषद की नौ सीटों पर और आंध्र प्रदेश की एक सीट पर छह जुई को चुनाव की घोषणा की है. साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं.

mlc polls rescheduled
भारतीय चुनाव आयोग

By

Published : Jun 15, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : भारत निर्वाचनआयोग ने सोमवार को बिहार विधान परिषद की नौ सीटों और आंध्र प्रदेश विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा की है. देश में कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण अप्रैल में इन चुनावों को स्थगित कर दिया गया था.

चुनाव आयोग द्वारा तीन अप्रैल को चुनाव स्थगित करने का आदेश पारित किया गया था. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले इनपुट के आधार पर नई तारीखों की घोषणा की गई.

चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा की है, जो नौ मार्च को दोका माणिक्य वर प्रसाद द्वारा इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उस सीट पर मतदान छह जुलाई को होगा.

भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना के खिलाफ उचित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें.

पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह ने लिया लोकनायक अस्‍पताल में सुविधाओं का जायजा

चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिवों को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने का आदेश दिया है, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों का पालन सुनिश्चित किया जा सके. मतों की गिनती छह जुलाई को शाम 5:00 बजे होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details