पटना: बिहार की 40 में से 38 सीटों पर सत्तारुढ़ राजग के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे हैं.
मधेपुरा लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव दिग्गज नेता व आरजेडी शरद यादव से 60 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
दिनेश चंद्र सौ. (@DDNewsLive) बिहार के पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिंहा से 144249 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद आगे बिहार के बेगुसराय से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह दो लाख वोटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे सौ, @airnewsalerts भाजपा और जदयू के उम्मीदवार 16-16 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं राजग के अन्य घटक दल लोजपा के उम्मीदवार छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.
राजद उम्मीदवार जहानाबाद और पाटलिपुत्र सीट से आगे चल रहे हैं.इसके अलावा राधा मोहन सिंह (पूर्वी चंपारण), आरके सिंह (आरा), अश्विनी कुमार चौबे (बक्सर), राजीव प्रताप रूढ़ी (सारण), चिराग पासवान (जमुई), रामविलास पासवान के भाई
पशुपति कुमार पारस (हाजीपुर) राजग के उन प्रमुख चेहरों में से हैं, जो अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणाम 2019- BJP और सहयोगी दलों की स्थिति
हालांकि, केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट पर राजद की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती से पीछे चल रहे हैं.
विपक्ष के प्रमुख चेहरों में शरद यादव (मधेपुरा), लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार (सासाराम), जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (बेगूसराय), रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (काराकाट),
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी (खगड़िया) और हम(एस) प्रमुख जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं.