दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा विवाद के बाद बिहार सरकार ने भी रद्द किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट

महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का जिम्मा जिन कंपनियों को दिया गया था उसमें दो चीनी कंपनियां भी थीं. दोनों देशों के संबंधों को देखते हुए राज्य सरकार ने सारे कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिए हैं. पढ़ें विस्तार से...

पुल
पुल

By

Published : Jun 28, 2020, 7:19 PM IST

पटना : भारत-चीन सीमा पर चल रही तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ कई करार रद्द कर दिए हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पटना में गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के लिए चीनी कंपनियों से कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया है.

पिछले दिनों भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देशवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. हर तरफ चाइनीज सामानों के बहिष्कार की आवाज उठ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सड़क निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के चीन की कंपनियों को दिए गए कॉन्ट्रेक्ट को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम अपने देश के मान-सम्मान से कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. देश की ओर बुरी नजर डालने वाले चीन को अब जवाब दिया जाएगा.

31 जुलाई तक फानइल हो जाएगा टेंडर
नंद किशोर यादव ने कहा कि देश किसी भी कीमत पर चीन के सामान और उनकी एजेंसियों से समझौता नहीं कर सकता है. 31 जुलाई तक इस पुल का टेंडर दूसरी एजेंसी को मिलेगा. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल का कॉन्ट्रेक्ट सात एजेंसियों ने मिलकर लिया था.

पढ़ें-उत्तराखंड : भारत-चीन को जोड़ने वाला वैली ब्रिज पांच दिन में बनकर तैयार

इसमें से 2 एजेंसी चीन की है, इसलिए सरकार ने टेंडर रद्द कर दिया है. बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर हुई तनातनी के बाद से व्यापारिक और व्यवहारिक रिश्तों में दरार देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details