पटना :बिहार में लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. लॉक डाउन में बाहर फंसे लोगों का बिहार पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. ईटीवी भारत के संवाददाता राहुल सिंह ने इस संदर्भ में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बात की. इस दौरान उनसे सवाल किया कि बिहार की जनता के लिए लॉकडाउन कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि लॉक डाउन का तीसरा चरण पहली बड़ी चुनौती है. बिहार की आम जनता के लिए लॉक डाउन का तीसरा चरण बिल्कुल वैसा ही है. जैसा पहला चरण था. आम जनता के लिए किसी भी प्रकार की कोई छुट नहीं है. उन्होंने हाथ जोड़ कर लोगों से अपील की कि आप लोग पहले की तरह ही घर में रहें. बेवजह बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.
डीजीपी ने कहा कि दूसरी बड़ी चुनौती भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आना है. उनकी पीड़ा से हम लोग अवगत हैं. इन लोगों को बहुत परेशानी थी. बहुत परेशानी झेल कर के महीने से फंसे लोग अपने घर लौट रहे हैं. वो बहुत खुश हैं.