पटना : बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने राजधानी के कारगिल चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग थी कि सरकार इस परीक्षा को रद करे. क्योंकि परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वहीं, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बिहार दारोगा भर्ती : अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - कारगिल चौक
बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के कारगिल चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. पढ़ें पूरी खबर...
बड़ी संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब परीक्षा रद करने की मांग की. हाथों में तख्तियां लिए युवाओं ने कहा कि बिहार में कोई ऐसा परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली नहीं होती. अभ्यर्थियों ने इस दौरान यातायात बाधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
पारदर्शिता लाए सरकार
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन करने पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. लेकिन इससे पीछे नहीं हटेंगे. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आंदोलनकारियों का कहना था कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. आंदोलित अभ्यर्थियों का कहना था कि बिहार का कोई भी ऐसा परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली नहीं होती हो. इससे निबटने के लिए सरकार को पारदर्शिता लानी चाहिए.