पटना: बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. विधानसभा अध्यक्ष का चयन भी इसी सत्र में होना है. पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव का नाम अध्यक्ष पद के लिए लगभग तय माना जा रहा है.
अब तक इन विधायकों ने ली शपथ
- अख्तरुल इमान ने उर्दू में शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान की जगह भारत का उच्चारण किया, विधानसभा में हुआ हंगामा.
- विजेंद्र यादव, शीला कुमारी, राम सूरत राय, शकील अहमद खान, मिथिलेश कुमार ने ली शपथ.
- प्रमोद कुमार, समीर महासेठ, शीला मिश्रा, नीतीश मिश्रा, ललित यादव, संजय सरावगी, मदन सहनी ने ली शपथ.
- मुरारी मोहन झा, निरंजन राय ने ली शपथ.
- राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, अशोक कुमार चौधरी ने ली शपथ.
- अनिल कुमार सहनी, अरुण कुमार सिंह ने ली शपथ.
- अशोक कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह ने ली शपथ.
- प्रेम शंकर प्रसाद, भागीरथी देवी ने ली शपथ.
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री विजय चौधरी ने ली शपथ.
- सबसे पहले दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी ने ली शपथ.
- तेजस्वी और तेज प्रताप पहुंचे विधानसभा, राजद विधायकों ने किया स्वागत.
- विधायक हिंदी, संस्कृत, इंग्लिश और मैथिली में ली शपथ.
- अशोक चौधरी आज शिक्षा विभाग का पदभार ग्रहण करेंगे.