पटना :कोरोना संक्रमण से पैदा हुए संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का महत्व बहुत बढ़ गया है. बिहार के सियासत में शायद ही कभी ऐसा दौर आया हो जब तमाम पार्टियां जनता के बीच जाने के बजाए सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क कर रही हों.
कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों ने तमाम पार्टियों को चुनावी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल इस समय सोशल मीडिया पर अपना ध्यान केंद्रित करने में लगे हुए हैं, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से वह ने सिर्फ मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा सकें, बल्कि उन्हें अपनी ओर आकर्षित भी कर सकें.