दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए बिहार के किस नेता का सोशल मीडिया पर है दबदबा - चुनावी रणनीति

कोरोना वायरस से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों ने तमाम पार्टियों को चुनावी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल इस समय सोशल मीडिया पर अपना ध्यान केंद्रित करने में लगे हुए हैं. आइए देखते हैं कि किस नेता के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 24, 2020, 8:34 PM IST

पटना :कोरोना संक्रमण से पैदा हुए संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का महत्व बहुत बढ़ गया है. बिहार के सियासत में शायद ही कभी ऐसा दौर आया हो जब तमाम पार्टियां जनता के बीच जाने के बजाए सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क कर रही हों.

कोरोना वायरस से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों ने तमाम पार्टियों को चुनावी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल इस समय सोशल मीडिया पर अपना ध्यान केंद्रित करने में लगे हुए हैं, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से वह ने सिर्फ मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा सकें, बल्कि उन्हें अपनी ओर आकर्षित भी कर सकें.

पढ़ें - जब भरी सभा में नीतीश ने कहा- अपने बाप से पूछो

इस समय बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रमुख नेता सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, एक दूसरों को मात देने की कोशिश कर रहे हैं, तो आइए आपको बतातें हैं कि चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर चल रही इस जंग पर कौन किस पर भारी पड़ रहा हैं. कौन सोशल मीडिया पर अपनी बादशाहत कायम कर रहा है और किसके पास कितने फॉलोवर हैं.

सोशल मीडिया पर नेताओं के फॉलोवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details