हैदराबाद : बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. कोरोना के मद्देनजर कुल तीन चरणों में चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को कराए जाएंगे. पहले चरण की 71 सीटों पर एक हजार से अधिक महारथियों ने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है.
बिहार चुनाव : जानिये प्रमुख नेताओं की कितनी है संपत्ति - PARTY LEADERS BACKGROUND
बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनावों में ये जानना जरूरी हो जाता है कि प्रमुख पार्टियों ने जो नेता मैदान में उतारे हैं उनका बैकग्राउंड क्या है. वे कितने पढ़े लिखे हैं और सालाना कितना कमा लेते हैं.
चुनावों में ये जानना जरूरी हो जाता है कि प्रमुख पार्टियों ने जो नेता मैदान में उतारे हैं उनका बैकग्राउंड क्या है. वे कितने पढ़े लिखे हैं और सालाना कितना कमा लेते हैं.
बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा. इन चुनावों के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में आरजेडी जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है, वहीं भाजपा और जेडीयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.