दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में बाढ़ का कहर, अब तक 65 की मौत - SDRF

राज्य में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 12 जिलों के 22 लाख लोग इससे प्रभावित हैं.लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है.

बिहार में बाढ़ का कहर.

By

Published : Jul 17, 2019, 9:28 AM IST

पटना: बिहार में प्रलयकारी बाढ़ तांडव मचा रही है. हर साल की तरह इस बार भी इसमें लोगों की जान जा रही है. प्रदेश में अब तक बाढ़ से 65 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं.

बिहार में बाढ़ का कहर.

चारों तरफ मौत का तांडव
आंकड़ों की बात करें तो मोतिहारी में 21 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने 14 मौतों की पुष्टि की है. अररिया में 14 लोगों की मौत हुई है. जबकि प्रशासन की तरफ से 10 लोगों के मौत की पुष्टि की गई.

Yबिहा

मधुबनी में 4 मौतें
वहीं मधुबनी में इस भीषण बाढ़ से 7 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. किशनगंज में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़ी में भी 4 लोगों बाढ़ के शिकार हो चुके हैं.

शिवहर में 6 बच्चियों की मौत
सुपौल में मरने वालों का आंकड़ा 5 है. जबकि शिवहर में 6 बच्चियों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर में 2 बच्चों की मौत हुई है. दरभंगा में भी बाढ़ अबतक दो लोगों को लील चुका है.

12 जिलों के 22 लाख लोग प्रभावित
बता दें कि सूबे के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. 22 लाख लोग इसकी चपेट में हैं. सरकार हर संभव तरीके से लोगों को उबारने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details