दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू

कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा दी थी. अब इसे फिर से बहाल कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए सोमवार को तत्काल बुकिंग की गई. पढ़ें पूरी खबर...

Tatkal ticket bookings resume
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 30, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने 29 जून से सभी 230 विशेष ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग बहाल कर दी है. कोरोन वायरस महामारी के मद्देनजर इस सेवा को रोक दिया गया था. रेलवे ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया था.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनता को 31 मई को अवगत करा दिया गया था कि 29 जून से सभी विशेष ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा, मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए सोमवार को तत्काल बुकिंग की गई.

तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले एसी सीट के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास की सीटों के लिए सुबह 11 बजे से की जाती है.

पिछले महीने 200 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने से पहले, रेलवे ने रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर 30 दिवसीय एडवांस बुकिंग फिर से शुरू की थी.

पढ़ें-रेलवे 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की नियमित ट्रेनों का किराया लौटाएगा

रेलवे वर्तमान में देशभर में 230 विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है और यह एक जुलाई के बाद से संचालित होने वाली एकमात्र ट्रेनें होंगी, क्योंकि इससे पहले की घोषणा में रेलवे ने एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच निर्धारित सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details