नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने 29 जून से सभी 230 विशेष ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग बहाल कर दी है. कोरोन वायरस महामारी के मद्देनजर इस सेवा को रोक दिया गया था. रेलवे ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया था.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनता को 31 मई को अवगत करा दिया गया था कि 29 जून से सभी विशेष ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. उन्होंने कहा, मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए सोमवार को तत्काल बुकिंग की गई.
तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले एसी सीट के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास की सीटों के लिए सुबह 11 बजे से की जाती है.